सनसनीखेजः आर्मी की तैयारी कर रहा था बीए का छात्र! दौड़ने के लिए निकला तो बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाशों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रानी तीन गांव की है। बताया जाता है कि शिव शंकर राय का 24 साल का बेटा प्रेमचंद अपने भाई के साथ घर के दरवाजे पर सोया हुआ था। सुबह करीब 4ः30 बजे प्रेमचंद कुमार का कोई जान पहचान का युवक पहुंचा और उसे उठाया। इसके बाद आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ में जाने के बहाने साथ ले जाने के लिए तैयार कराया। इसके बाद प्रेमचंद जूते और कपड़े पहन कर दरवाजे से बाहर निकाला और सड़क पर पंहुचा, तभी उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर उसका भाई और अन्य परिजन उठे, तो प्रेमचंद सड़क किनारे गिरा हुआ था। हमलावर बदमाश तब तक फरार हो गए थे। परिजन जब तक प्रेमचंद को उठाकर अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि प्रेमचंद बीए का छात्र था और आर्मी में नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि रोज की तरह वह दरवाजे पर अलग चौकी पर सोया हुआ था। 3 बजे भी दोनों भाई उठकर शौचालय गए थे। फिर आकर सो गए थे।


Spread the love