नई दिल्ली। कर्नाटक के हसन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कोर्ट परिसर में ही एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इस घटना से कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई, जबकि पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि इस दौरान आरोपी ने पत्नी के साथ मौजूद बच्चे पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते लोगों ने बच्चे को बचा लिया। जानकारी के अनुसार थट्टेकेरे गांव की चैत्रा की शादी 7 साल पहले शिवकुमार से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता बिगड़ गया। इसके चलते ही इन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने सुलह के लिए दोनों को बुलाया था। घटना से कुछ मिनट पहले ही यह दंपती अपने मतभेदों को खत्म करने और सात साल की शादी को बचाने के लिए फिर से एक होने तैयार हुआ था। हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट में एक घंटे की काउंसलिंग हुई। इसके बाद जब चैत्रा बाहर निकली, तब शिवकुमार उसके पीछे-पीछे वाशरूम तक गया और उसके गले को धारदार हथियार से काट दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया। आरोपी ने चैत्रा के साथ मौजूद बच्चे पर भी हमला किया था, हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। चैत्रा को घायल हालत में अस्पताल ले गए जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई क्योंकि उसके गले में गहरे घाव के कारण काफी खून बह गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद शिवकुमार ने भागने की कोशिश की तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। शिवकुमार पर हत्या का मुकदमा दायर किया गया है।