टनकपुर। चम्पावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन के अंतर्गत टनकपुर क्षेत्र में पुलिस टीम टनकपुर व ADTF/SOG चम्पावत टीम द्वारा टनकपुर-बनबसा मार्ग पर दो अभियुक्तों(आरिश खान उम्र 35 पुत्र जफर, निवासी-शाहगढ़,बीयूलिया,बहेड़ी हाल निवासी-वार्ड नं०18,किच्छा से69.75ग्राम तथा असलम खान पुत्र जफर निवासी-शाहगढ़,बीयूलिया,बहेड़ी हाल निवासी-वार्ड नं०18,किच्छा से 59.85ग्राम) कुल 129.60 ग्राम स्मैक बरामद कर मोटरसाईकल संख्या UK 04 B 0293 सहित गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में पकड़े गए स्मैक तस्करों की निशानदेही पर इन तस्करों की पहचान हुई।
पूछताछ में अभियुक्त आरिश ने बताया कि वो स्मैक को मैदानी क्षेत्रों से लाकर पहाड़ व नेपाल में ऊंचे दामो पर बेचते थे,वही पूछताछ में अभियुक्त आरिश के आपराधिक इतिहास की पुष्टि हुई है।अभियुक्त आरिश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह IPC की धारा 307 के अंतर्गत वर्ष 2011 में बरेली में 1 वर्ष जेल में रहा है।
पुलिस दोनो अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध NDPC की धारा 8/21 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में SHO टनकपुर हरपाल सिंह,SOG के मनीष खत्री,एसएसआई,टनकपुर सुरेंद्र खड़ायत,एसआई ADTF गोविंद बिष्ट,एसआई टनकपुर कुंदर बोरा,का० मतलूब खान,राकेश रकौली,भुवन पांडेय,शैलेन्द्र सिंह,गुलाम जिलानी,विक्रम सिंह शामिल थे।