दस लाख की स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

नैनीताल जनपद हल्द्वानी के कालाढूंगी थाना पुलिस ने करीब दस लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी ने बताया कि नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चौकिग के दौरान चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी हल्द्वानी रोड में 2 तस्करो को कुल 101 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बीती रात कालाढूंगी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चौधरी गेट चकलुवा कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर रोड पर हल्द्वानी की ओर से एक स्कूटी संख्या यूके 04एल 1171 पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देखकर वाहन मोडने लगे। वाहन मोडते समय उनका वाहन फिसलकर गिर गया तो दोनो व्यक्ति अपनी स्कूटी को छोडकर जंगल की ओर भागने लगे। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा किया गया तथा कुछ दूरी पर पकड लिया। पकडे गए व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर हुये उनसे भागने का कारण भी पूछा तो उन्होंने राजीव गुप्ता पुत्र खजानची लाल गुप्ता निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली हाल निवासी खन्ना फार्म तीन पानी हल्द्वानी व दूसने व्यक्ति ने अपना नाम वालेश कुमार पुत्र ओमकार गुप्ता निवासी राजुपुर थाना भमौरा जिला बरेली हाल निवासी जोशी निवास चौधरी कालोनी हल्द्वानी बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 101ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि यह स्मैक बरेली से एक व्यक्ति से लेकर आये हैं। जो कालाढूंगी में ही दो अलग-अलग लोगों को देने जा रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, उनि हरजीत सिंह, उनि गगनदीप सिंह, कानि. किशन नाथ,अखिलेश तिवारी, राजकुमार व स्वरूप सिंह शामिल थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कालाढूंगी पुलिस टीम को पांच हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई


Spread the love