केरल से एक चौकानें वाला मामला सामने आ रहा है। जहां पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए पत्नियों की अदला-बदली का खेल चल रहा था। पति द्वारा प्रताड़ित महिला की शिकायत पर अब सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गिरोह में 1000 से ज्यादा जोड़े शामिल बताए जा रहे हैं जो अपने पार्टनर की अदला-बदली कर शारीरिक संबंध बनाते हैं। बताया जा रहा है कि इस धंधे में उच्च वर्ग के धनाढ्य लोग भी शामिल हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वह केरल के अलफूजा, कोट्टायम और अर्नाकुलम जिले के रहने वाले हैं।
केरल के कोट्टायम जिले के कारुकाचल थाने की पुलिस के अनुसार एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति उसे अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए बाध्य करता है और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है। पत्नियों की अदला-बदली के इस नेटवर्क से जुड़े लोग टेलीग्राम और मैसेंजर ऐप के जरिए एक दूसरे से संपर्क करते थे। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति के साथ-साथ उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ‘पार्टनर एक्सचेंज रैकेट’ में एक हजार से भी अधिक जोड़े शामिल हैं और शाररिक सम्बन्ध बनाने के लिए बड़े स्तर पर महिलाओं की अदला-बदली की जाती है।
कोट्टायम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “पहले ये लोग टेलीग्राम और दूसरे मैसेंजर ग्रुप्स में शामिल होते हैं और फिर दो या तीन कपल आपस में मुलाकात करते हैं। इसके बाद महिलाओं की अदला-बदली की जाती है। इस रैकेट में पैसों का भी लेन-देन होता है।