उत्तराखण्डः रुड़की में बदमाशों के हौंसले बुलंद! घर के बाहर खड़ी महिला के गले से झपटी चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Spread the love

हरिद्वार। रुड़की में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के न्यू आदर्शनगर से सामने आया है। यहां घर के बाहर महिला के गले से दो बदमाशों ने चेन झपट ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हालांकि कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली निवासी सावित्री ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अपने बेटे के साथ कहीं से घर लौट रही थी। घर के बाहर ही उसने स्कूटी खड़ी की और वह घर के भीतर जाने की तैयारी करने लगी। इस दौरान वहां एक एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे, और वह कुछ आगे निकल गए। इसके बाद महिला को अकेले पाकर वह कुछ आगे से वापस लौटे और कहीं जाने का पता पूछने लगे। महिला ने जब उन्हें जानकारी देनी शुरू की तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने महिला के ऊपर झपट्टा और चेन लपक ली। महिला कुछ समझ पाती इतने में आरोपी फरार हो गए। हालांकि महिला ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में कामयाब रहे। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिला ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियो को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Spread the love