उत्तराखण्डः नदी में नहाने और पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों पर पुलिस का एक्शन! अराजकता फैलाने पर काटा चालान

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी के रानीबाग और अमृतपुर क्षेत्र में नहाने, पिकनिक मनाते हुए बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और हल्द्वानी के सैकड़ों लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। इस दौरान पकड़े गए सभी बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे गए और कई गाड़ियों को पुलिस द्वारा जब्त भी कर लिया गया। वहीं स्थानीय योगेश रजवार का कहना है कि यहां पर बड़ा पवित्र धाम है जिस वजह से यहां पर पुलिस लगातार लोगों के चालान काट रही है। साथ ही तीर्थ धाम होने के चलते यहां पर अराजकता फैलाने और नशा करने और अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते उनके द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है और आगे भी पुलिस और स्थानीय मिलकर यहां आने वाले आरक्षक तत्वों के खिलाफ कार्य करते रहेंगे। वहीं क्षेत्राधिकार हल्द्वानी नितिन लोहनी का कहना है कि आसपास के क्षेत्र में नदी में उतरकर नहाने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन में है। कई दर्जनों चालान किए गए हैं कई गाड़ियों को सीज किया गया है और साथ ही लगातार सुबह से ही पुलिस अलग-अलग स्थान पर मुस्तैद है।


Spread the love