रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिजन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी टहलने गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसे तलाशने में जुट गए। बाद में पता चला की उसकी बेटी फाजलपुर महरौला मूल निवासी युवक पवन उर्फ नीरज ठाकुर के घर पर है। इस दौरान उनकी बेटी ने बताया की नीरज उसे बहला फुसला कर अपने घर लाया और उसे डरा धमका कर दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।