चंपावत। लोहाघाट से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां जेल प्रशासन में आज गुरूवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कैदी बंदीगृह की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस की कई टीमें कैदी की तलाश में जुटी हैं। वहीं कैदी के फरार होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि बीती 27 अगस्त को चंपावत के चल्थी क्षेत्र से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शंकर लाल चौधरी पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, महेंद्र नगर जिला कंचनपुर (नेपाल) को गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में बन्दीगृह लोहाघाट भेजा गया था। आज गुरुवार सुबह बारिश का फायदा उठाकर शंकर लाल बंदीग्रह की ऊंची-ऊंची दीवारों को फांद कर फरार हो गया। आनन-फानन में बंदीगृह प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना सूचना दी गई। वहीं कैदी के भागने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतनी ऊंची दीवारों, कटीले तारबाड़ों व बंदूकधारी गार्डों के बीच बंदी कैसे भाग गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा हरे रंग की टीशर्ट और काले रंग का निकर पहना हुआ है। पुलिस ने जनता से अपील की है यदि आरोपी किसी भी व्यक्ति को दिखायी दे या उसके के सम्बन्ध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो उसकी सूचना थानाध्यक्ष लोहाघाट के मो. न- 9411112915, पुलिस कन्ट्रोल रूम-112, 9411112984, 05965230607 पर दें।