देहरादून। राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंर्तगत परवल गांव के पास नदी किनारे प्लाट में संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस को मृतक के सिर पर चोट के कई निशान मिले और सड़क पर खून पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया में सिर पर वार कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेज दिया है। साथ ही पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस एसपी सिटी और सीओ भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है और मृतक व्यक्ति मजदूर प्रतीत हो रहा। शव के पास एक ईंट बरामद हुआ है। संभवतः ईंट से मारकर व्यक्ति की हत्या की गई है। कहा कि घटना के संबंध में जांच करते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।