उत्तराखण्डः जम्मू-कश्मीर में मिलीं रुद्रपुर से अपहरण की गई बहनें! पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के थाना ट्रांजिट कैम्प से अपहरण की गई दो बहनों को पुलिस टीम ने जम्मू-कश्मीर से बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में किया। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दो पुत्रियां कहीं लापता हो गई हैं। काफी खोजबीन की मगर कोई सुराग नही मिल पाया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर टेक्निकल की मदद से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में तलाश की गई। फिर पुलिस ने इनपुट के आधार पर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग स्थित एक ईंट भट्टे से विक्की को गिरफ्तार किया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गुमशुदा लड़कियों को उसके भाई और पंकज के साथ राजस्थान में काम करने चले गए हैं। पुलिस ने विक्की भारती, पंकज और शिवम भारती निवासी गन थाना बहेड़ी, जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि शिवम ने एक बहन से शादी कर ली, जबकि दूसरी नाबालिग किशोरी से भी दुराचार किया। पुलिस ने दोनों बहनों के अपहरण और नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के कार्रवाई की गई है।


Spread the love