लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुकेश बोरा पर लगे दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने 2021 से लगातार उनका शारीरिक शोषण किया। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर कमल बेलबाल द्वारा धमकाया जा रहा था, जिससे वो डरी सहमी रही। इसके बावजूद उसने जब मेरी नाबालिक बेटी पर भी बुरी नियत से छेड़छाड़ की तो उनका सब्र का बांध टूट गया। बता दें कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन अभी तक मुकेश बोरा की गिरफ्तारी नही हो सकी है। पीड़िता का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा 24 घण्टे तक आरोपी मुकेश बोरा और उसके ड्राईवर को गिरफ्तार नही किया जाता है तो वह लालकुआं कोतवाली में अपनी जान दे देंगी। इस दौरान पीड़िता आपबीती बताते हुए भावुक होकर रोने लगी।