विजिलेंस ने मारा छापा: रोडवेज परिवहन का एआरएम नौ हजार रुपये की रिश्वत लेकर पकड़ा गया! संचालक से मांगी थी घूस

Spread the love

उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने छापा माराl इस दौरान टीम ने एआरएम अनिल सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा हैl टीम अनिल सैनी ने पूछताछ कर रही हैl अनुबंधित बसों के संचालक व शिकायतकर्त मनीष अग्रवाल से से अनुबंधित बसों के परिवर्तन के लिए पैसे की मांग की जा रही थी।


Spread the love