नई दिल्ली। एशिया कप में अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश खलल नहीं डाल पायेगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया है। एशिया कप 2023 में सुपर 4 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। भारत और पाकिस्तान का यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होने की दशा में यह अगले दिन खेला जाएगा। इसके अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा है। एसीसी की पहली कोशिश होगी कि मैच को मूल दिन पर ही पूरा करा लिया जाए। भले ही इसके लिए ओवर्स में कटौती करनी पड़े। इसके बावजूद मैच पूरा नहीं होने की दशा में रिजर्व डे में वहीं से मैच शुरू होगा, जहां पहले दिन की आखिरी गेंद डाली गई थी।