BIG BREAKING: सीआरपीएफ में जल्द तैनात होंगे 659 खुफिया अधिकारी! गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी, पढ़ें क्यों लिया गया ये अहम फैसला

Spread the love

नई दिल्ली। सीआरपीएफ में जल्द ही 659 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती होगी। खबरों की मानें तो इन अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से जानकारी और इनपुट इकट्ठा करने की होगी। एक शीर्ष अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इंटेलिजेंस ग्रिड के लिए 659 पदों के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों ने यह भी जानकरी दी कि बल को खुफिया ग्रिड के लिए लगभग तीन दर्जन वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त मिलेंगे। अधिकारियों ने कहा कि ये कर्मी केवल खुफिया विंग के लिए काम करेंगे, क्योंकि सीआरपीएफ का दायरा अब बढ़ रहा है और श्रीनगर क्षेत्र में अधिक महत्वपूर्ण कार्य करेगी। जम्मू-कश्मीर उत्तर पूर्व और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सीआरपीएफ के मुख्यालय और 43 बटालियनों की इस विभाग में जांच की गई। इसके बाद सभी पदों के लिए सहमति दी गई। 9 कमांडेंट, 25 डिप्टी कमांडेंट, 107 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 189 हेड कांस्टेबल और 182 कांस्टेबल आदि के पद खाली हो गए हैं।


Spread the love