BIG BREAKING: सपा नेता आजम खां के करीबी के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम! फरहत अली के यहां छापेमारी, आवास के बाहर फोर्स तैनात

Spread the love

रामपुर। सपा नेता आजम खान के करीबी फरहत अली खान के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। फरहत अली पूर्व सभासद हैं और आजम के बेहद क्लोज लोगों में से एक माने जाते हैं। खबरों की मानें तो आयकर विभाग की टीम ने सुबह लगभग 9ः00 बजे फरहत अली के रामपुर स्थित घर पर छापा मारा है। आजम खान अपने परिवार सहित भले ही अलग-अलग जेल में बंद है लेकिन आयकर विभाग की टीम उनके करीबी समर्थकों के आवास पर कार्रवाई कर रही है। अब आयकर विभाग के निशाने पर सपा नेता आजम के करीबी ठेकेदार हैं। रामपुर के नवाब गेट माला रोड पर पूर्व सभासद फरहत अली खान का आवास है, जहां पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। दो गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग के अधिकारी फरहत अली के आवास पर पहुंचे और अंदर दाखिल हुए। आवास के बाहर सीओ सिटी अरुण कुमार और शहर कोतवाली थाना अध्यक्ष गजेंद्र त्यागी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। आयकर अधिकारियों ने फरहत के परिवार के लोगों से पूछताछ की है। जरूरी दस्तावेज खंगालने की बात भी सामने आ रही है।


Spread the love