नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आगामी 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होगा। सीजन का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस बार 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच आईपीएल का आधा शेड्यूल ही जारी किया है। देश में होने वाले आम चुनाव के चलते ऐसा हुआ है। अब हर किसी की नजर शेड्यूल के दूसरे चरण पर टिकी है कि वह कब से शुरू होगा और कहां मैच होंगे। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में आयोजित हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को देश में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा और उसके बाद बीसीसीआई आईपीएल के सेकेंड फेज के वेन्यू की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड के कुछ अधिकारी कुछ दिनों से दुबई में हैं जहां आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन की संभावनाओं पर काम करने के लिए गए हैं। इसके अलावा आईपीएल टीमों को भी यह निर्देश दिए जा चुके हैं कि वह अपने-अपने खिलाड़ियों के पासपोर्ट सबमिट कराएं।