नई दिल्ली। मगध एक्सप्रेस के कोच में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जानकारी के अनुसार इस्लामपुर से चलकर नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 20801, मगध एक्सप्रेस जब इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, तब यात्रियों ने कोच में सांप देखा। यात्री ने बताया कि ट्रेन के बी-1 कोच में सांप दिखाई दिया। उसकी पूंछ दिखाई दी तो हम डर गए। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इस तरह दो तीन बार हुआ, इसके बाद हमने सांप की फोटो क्लिक की और फिर रेलवे स्टाफ को दिखाकर इसकी जानकारी दी।
इटावा में खोजा गया सांप लेकिन…
बताया गया कि इटावा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर सांप को खोजने की कोशिश हुई लेकिन रेक्स्यू टीम को सांप कहीं दिखाई नहीं दिया। सांप नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे जाने दिया गया। यात्रियों ने कहा कि हम रास्ते पर जागते हुए दिल्ली पहुंचे हैं। कोच में सांप है, उसको खोजकर बाहर निकालना चाहिए क्योंकि ये जानलेवा हो सकता है। यात्री ने बताया कि सांप निकलने के बाद कोच में लोग डर गए थे। हम पूरे रास्ते निगरानी करते रहे और इधर-उधर घूमते हुए अपना सफर तय किया है। वहीं इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन से इस कोच को अलग कर फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा और सांप को रेक्स्यू किया जाएगा।