नई दिल्ली। कश्मीर में बारिश के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। यहां बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम सुहावना हो चला है जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों के चेहरे भी खिल गये हैं। हम आपको बता दें कि श्रीनगर में बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ गया था और कुछ उमस भी हो रही थी जिससे अब निजात मिल गयी है। श्रीनगर से मिली रिपोर्टों के मुताबिक बारिश के चलते बाजारों में कम भीड़भाड़ देखने को मिली वहीं कुछ जगह पानी की बौछारें तेज होने के कारण ट्रैफिक की गति धीमी रही। लेकिन कुल मिलाकर लोग बारिश का मजा लेते दिखे। दूसरी ओर कश्मीर घाटी के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की खबरें हैं। बांदीपोरा से आई रिपोर्टों के मुताबिक राजदान टॉप में ताजा हिमपात होने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। पर्यटक बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंकते हुए भी देखे गये।