नई दिल्ली। यूपी में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सांडों द्वारा लगातार लोगों पर हमला किया जा रहा है। ताजा घटनाक्रम ग्रेटर नोएडा से सामने आई है। यहां दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक सांड ने एक छोटी बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय बच्ची घर से पैदल स्कूल जा रही थी। जिसमें उसको गम्भीर चोट आई। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव में कई आवारा सांड मुख्य रोड पर रात दिन घूमते रहते हैं। जिसकी शिकायत भी प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई है लेकिन उसका अभी तक समाधान नहीं हुआ।
ग्रेटर नोएडा: स्कूल जा रही आठ वर्षीय बच्ची को सांड ने पटका
….घटना के वक्त बच्ची घर से पैदल स्कूल जा रही थी। pic.twitter.com/NUFKy8iMkC— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) September 6, 2023
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी ओमवीर नागर की आठ वर्षीय भतीजी तपस्या कक्षा तीन की छात्रा है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह रोजाना की तरह उनकी भतीजी घर से पैदल ही गांव के बाहर आने वाली स्कूल बस में बैठने के लिए जा रही थी। इस दौरान गांव की गली से एक आवारा सांड उसके पीछे भागने लगा। इस दौरान बच्ची ने बचने का काफी प्रयास किया लेकिन सांड ने उसे जमीन पर पटककर घायल कर दिया। कुछ देर तक सांड उसे जमीन पर पटककर सींगों से हमला करता रहा। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को शकुशल बचा लिया गया। फिलहाल घायल का नजदीकी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सांड द्वारा हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।