बड़ी खबरः तेजी से बढ़ रहा कोरोना! 24 घंटे में 797 नए मामले आए सामने, पांच लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 797 नए मामले सामने हैं। वहीं मरीजों की संख्या 4,091 दर्ज की गई है। इस साल 19 मई के बाद यह पहला मामला है जब एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से केरल में 2 जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे।


Spread the love