बड़ी खबरः आप मंत्री आतिशी को क्राइम ब्रांच ने दिया नोटिस! पांच फरवरी तक मांगा जवाब

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी आज आप नेता आतिशी के आवास पर पहुंची। पुलिस अधिकारी भाजपा के खिलाफ आप विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आम आदमी पार्टी के आरोप के संबंध में नोटिस देने के लिए पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंत्री आतिशी के ओएसडी को नोटिस दिया। नोटिस में आतिशी से 5 फरवरी तक जवाब मांगा गया है। वहीं रविवार सुबह आतिशी और आप सांसद राघव चड्ढा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। पूछताछ के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आतिशी को नोटिस देकर पांच दिन में उनके आरोपों पर जवाब मांगा है। सूत्रों ने बताया कि AAP नेता आतिशी ने अपने कैंप कार्यालय के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से नोटिस प्राप्त करने का निर्देश दिया, जो उनके आवास पर मौजूद हैं।


Spread the love