नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। ये भारत में सबसे बड़ा बहुपक्षीय कार्यक्रम होने जा रहा है। ऐसे में पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए व्यापक कदम उठाए गए है। दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी सुरक्षात्मक सुरक्षा प्रभाग मधुप तिवारी ने कहा कि ये शिखर सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण है, जिसकी सुरक्षा के लिए हर कदम उठाए गए है। इसे सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी सुरक्षा, मधुप तिवारी ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन जैसे मेगा इवेंट के लिए पूरी दिल्ली खास तौर से नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के बेहद कड़े इंतजाम किए गए है। इस सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सुरक्षा के लिए अच्छी तरह से योजना तैयार की गई है। दिल्ली पुलिस क्षमता निर्माण, बार-बार रिहर्सल और ब्रीफिंग की मदद से ये सुनिश्चित कर रही है कि सम्मेलन के दौरान भी दिल्ली पुलिस की टीम हर तरह से तैयार रहे और आयोजन में कोई परेशानी ना आए। दिल्ली पुलिस के अलावा सीएपीएफ और सशस्त्र बलों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।