नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आयोजित हुआ जी20 शिखर सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया। समिट के पहले दिन ही सम्मेलन में घोषणापत्र जारी करने पर 100 फीसदी सहमति बन गई थी। रविवार को अंतिम सत्र को पीएम मोदी ने संबोधित किया और फिर अंत में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता सौंपी। अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वन फ्यूचर’ पर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां हम ऐसे Future की बात कर रहे हैं, जिसमें हम Global विलेज से आगे बढ़कर Global Family को हकीकत बनता देखें। एक ऐसा फ्यूचर, जिसमें देशों के केवल हित ही नहीं जुड़े हों, बल्कि हृदय भी जुड़े हों। जी 20 देशों से आग्रह करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने GDP सेंट्रिक अप्रोच के बजाय Human Centric Vision पर निरंतर आपका ध्यान आकर्षित किया है। आज भारत जैसे अनेक देशों के पास ऐसा कितना कुछ है, जो हम पूरे विश्व के साथ साझा कर रहे हैं। भारत ने चंद्रयान मिशन के डेटा को मानव हित में सबके साथ शेयर करने की बात की है। ये भी Human Centric ग्रोथ को लेकर हमारे कमिटमेंट का प्रमाण है।