नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। बता दें कि सीएम केजरीवाल से दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। ईडी के नोटिस का जवाब अरविंद केजरीवाल की ओर से दिया गया है, हालांकि ईडी की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है, कहा जा रहा है कि ईडी अब दूसरा समन जारी करने की तैयारी में है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें भेजा गया ED का नोटिस गैर-कानूनी है और राजनीति से प्रेरित है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस बीजेपी के कहने पर दिया गया है। ED को यह नोटिस वापस लेना चाहिए, यह मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि आज अरविंद केजरीवाल को मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर भी जाना है। अभी तक इस मामले में दो बड़ी गिरफ्तारी हो चुकी हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी को संदेह है कि कहीं उनके मुखिया को भी जेल ना जाना पड़ जाए। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया गया तो वहीं बाद में संजय सिंह भी गिरफ्तार हो गए। अरविंद केजरीवाल को सुबह 11 बजे कानून-प्रवर्तन एजेंसी दिल्ली कार्यालय में पेश होना है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार करेगी।