बड़ी खबरः आडवाणी से मिले नीतीश कुमार! भारत रत्न मिलने पर दी बधाई

Spread the love

बड़ी खबर, बिग ब्रेकिंग, नीतीश कुमार ब्रेकिंग, भारत रत्न,
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें ‘भारत रत्न’ मिलने पर बधाई दी। मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि मेरा लालकृष्ण आडवाणी से पुराना रिश्ता है। जब उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई तो मैंने उन्हें बधाई दी थी। आज उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई। आपको बता दें कि एनडीए में वापसी के बाद नीतीश कुमार का यह पहला दौरा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने और भाजपा के साथ गठबंधन में राज्य में सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद बुधवार को दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख ने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। 28 जनवरी को पाला बदलने के बाद कुमार की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली बैठक थी। इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम जहां थे वहीं आ गए हैं, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे।


Spread the love