नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कई कड़े इंतजाम किए गए है। विदेशों से आ रहे कई वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिहाज से राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) से लेकर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) तक राष्ट्रीय राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए तैनात होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है जिसमें 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। इस दौरान कई वैश्विक संगठनों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली के आसमान को अभेद्य बनाया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायुसेना शिखर सम्मेलन के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ कर्मियों और उपकरणों को भेजेगी। दिल्ली के आसमान पर राफेल, मिराज-2000 और सुखोई-30एमकेआई सहित देश के प्राथमिक लड़ाकू विमानों द्वारा लगातार गश्त की जाएगी ताकि किसी पूर्ण रूप से सुरक्षा की जा सके। इस संबंध में इंडिया टुडे को एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायु सेना मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (MRSAM) और आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली सहित अत्याधुनिक वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों का उपयोग करेगी।