नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बृहस्पतिवार को शिरडी स्थित श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में निलवंडे बांध पर ‘जल पूजन’ किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी थे। पीएम मोदी ने जिस बांध पर जल पूजन किया इस परियोजना से पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से सात तहसीलों (अहमदनगर जिले में छह और नासिक जिले से एक) के 182 गांवों को लाभ होगा। निलवांडे बांध का विचार पहली बार 1970 में आया था। इसे लगभग 5,177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है।