नई दिल्ली। राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां भाजपा सांसद देवजी एम पटेल के काफिले पर कुछ लोगों ने बुधवार को पथराव किया। पुलिस के मुताबिक ये लोग राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सांचौर सीट से देवजी एम पटेल के नामांकन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस हमले में देवजी पटेल बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके वाहन समेत काफिले में शामिल कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हमलावरों के खिलाफ सांचौर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमला करने वाले लोगों को दानाराम चौधरी का समर्थक माना जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में दानाराम को सांचौर से हार का सामना करना पड़ा था। दानाराम चौधरी जालौर से भाजपा सांसद पटेल की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। यह हमला तब हुआ जब पटेल बुधवार सुबह पथमेड़ा में एक मंदिर में पूजा करने के बाद सांचौर स्थित अपने घर लौट रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने देवजी पटेल के खिलाफ नारे भी लगाए और उन्हें काले झंडे दिखाए। सांचौर के पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने कहा कि हमने कुछ हमलावरों की पहचान कर ली है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमला राजनीति से प्रेरित था।