बड़ी खबरः बेहद खराब हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा! नोएडा में 9वीं क्लास तक स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण को लेकर आज जहां सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की, वहीं राज्यों सरकारों को निर्देशित भी किया। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में है, जो मंगलवार सुबह 7 बजे तक 395 दर्ज किया गया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार दिल्ली में 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच प्रदूषण चरम स्तर देखा जाता है, यह वो अवधि जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को 10 नवंबर तक कक्षा 10 और 12 को छोड़कर अन्य फिजिकल क्लासे को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड ईवन लागू किया गया है। मंगलवार की सुबह आनंद विहार में 432, आरके पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 एक्यूआई मापा गया। दिल्ली को सोमवार को दिन के दौरान सतही हवाओं में वृद्धि से मदद मिली है, साथ ही एक दिन पहले ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत कई प्रतिबंध लागू हुए हैं। इधर नोएडा में 10 नवंबर तक 9वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। 10 नवंबर तक 9वीं क्लास तक के बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा। गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला किया है।


Spread the love