नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां दूसरे समुदाय के युवकों ने मामूली विवाद में एक युवक की चोटी काट दी। पीड़ित युवक ने क्रॉसिंग थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिन पहले इलाके में रहने वाले हिन्दू युवक का विवाद पड़ोस में रहने वाले 2 मुस्लिम और एक हिंदू युवक से हुआ था। पीड़ित ने बताया कि मामूली विवाद के चलते दोनों मुस्लिम युवकों ने उसकी चोटी काट दी और फिर तीसरे युवक के साथ मिलकर मारपीट भी की। पीड़ित युवक का नाम राजकुमार है जो कि क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के सेन बिहार इलाके का रहने वाला हैण् बीती 31 तारीख को उसका विवाद उसी इलाके के रहने वाले बाबू पुत्र जब्बार, छोटा बाबू और अमर नामक युवकों से हुआ था। उस समय आसपास रहने वाले लोगों ने कर समझा.बुझाकर उसका समझौता आरोपियों से करा दिया थाण् युवकों से हुए विवाद में उसे चोट भी आई थी जिसको लेकर युवक ने घर से निकलना बंद कर रखा था। लेकिन रविवार दोपहर 1.30 बजे के करीब जब राजकुमार घर के बाहर ही टहलने के लिए निकला तो उन तीनों युवकों ने उसे घेर लियाण् बाबू पुत्र जब्बार, छोटा बाबू पुत्र जब्बार ने उसकी चोटी काट दी। फिर तीसरे दोस्त अमर के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से पीट डाला। इसमें राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के अनुसार गंभीर चोट के साथ ही उसकी धार्मिक भावनाएं भी इससे आहत हुई हैंण् आरोप है कि पीड़ित युवक राजकुमार से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने उसकी मां के साथ भी गाली गलौज की। घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। एसीपी गाजियाबाद सुनील कुमार सिंह के मुताबिकए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैण् इसकी जांच जारी है।