नई दिल्ली। मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना इंडियन एयरफोर्स की पायलट का किरदार निभा रही हैं। खबरों की मानें तो पहले दिन फिल्म ने पर्दे पर बड़ा कमाल नहीं किया। क्रिटिक्स संग जनता से इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभी तक कम ही दर्शक ‘तेजस’ को देखने सिनेमाघरों पहुंचे हैं। पहले दिन फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब नहीं हो पाई, ऐसे में ओपनिंग डे पर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा नहीं हुआ। फिल्म ‘तेजस’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि कंगना की मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेजस’ ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये कमाई उम्मीद से काफी कम कम है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म से पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की उम्मीद थी।