नई दिल्ली। कैंसर और डायबिटीज के मरीजों को केन्द्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब दिल्ली एम्स में कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों को मुफ्त में दवा मिलेगी। एम्स में मुफ्त दवाओं की लिस्ट में 63 अन्य दवाओं को जोड़ा है। ये दवाएं भी अब एम्स फॉर्मेसी में मुफ्त में मिलेंगी। जिससे मरीजों को फायदा होगा। उन्हें इन दवाओं के लिए पैसे नहीं देने होंगे। ना ही बाहर से खरीदने की जरूरत होगी। इस तरह दिल्ली एम्स अब कुल 359 दवाएं मरीजों को फ्री में देगा। इस खबर से दिल्ली एम्स के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा दिल्ली एम्स ने कुछ और नियम भी लागू किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर प्रोफेसर एम. श्रीनिवास ने कहा कि इस फैसले से एम्स में इलाज करा रहे गरीब मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। एम्स मीडिया सेल प्रमुख डॉ. रीमा दादा ने कहा कि फ्री में मिलने वाली सभी दवाएं अमृत फार्मेसी से कलेक्ट की जा सकेंगी।