नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एनडीएमसी काउंसिल की बैठक में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला। दरअसल एनडीएमसी के सदस्य और दिल्ली भाजपा महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिख रहे है। NDMC काउंसिल की मीटिंग में केजरीवाल से भाजपा नेता ने जनता से जुड़े कई मसलों पर प्रश्न किए। भाजपा नेता कुलजीत चहल ने राष्ट्रीय राजधानी में आई बाढ़ को लेकर सीएम से कई सवाल पूछ डाले। भाजपा नेता ने कहा दिल्ली डूब रही थी केजरीवाल भाग रहे थे। जिस FLOOD CONTROL APEX COMMITTEE का चेयरमैन हैं उसकी जून महीने तक एक भी मीटिंग क्यों नहीं की ।अगर काम किया होता तो दिल्ली नहीं डूबती। इस दौरान केजरीवाल उनके सवाल को अनसुना करते रहे।
कुलजीत सिंह चहल ने एक के बाद एक केजरीवाल से सवाल पूछे। इस दौरान उन्होंने सीएम से पूछा कि आपके लिए चारा घोटाले में दोषी लालू यादव और राकांपा प्रमुख शरद पवार से गठबंधन करना जरूरी है। लेकिन इसके बाद सीएम केजरीवाल बिना कुछ कहे बीच में मीटिंग छोड़कर निकल जाते है। गौरतलब है कि एक तरफ जहां दिल्ली वाले बाढ़ की मुश्किलों का सामना कर रहे थे। वहीं केजरीवाल विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने बेंगलुरू पहुंचे थे। जिसको लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर हमला भी बोला था।
आज #NDMC काउन्सिल मीटिंग से फिर क्यों भागे डरपोक केजरीवाल ❓
◾️ NDMC काउंसिल की मीटिंग पहली बार केजरीवाल के जनता से जुड़े मुद्दों से भागने के कारण स्थगित हुई ।
➡️ जब केजरीवाल जी से पूछा की जिस FLOOD CONTROL APEX COMMITTEE का चेयरमैन हैं उसकी जून महीने तक एक भी मीटिंग क्यों नहीं… pic.twitter.com/LjjnVmRDZE— Kuljeet Singh Chahal 🇮🇳 (@kuljeetschahal) July 26, 2023
बता दें कि यह दूसरा बार है जब केजरीवाल एनडीएमसी की काउंसिल की बैठक को बीच में छोड़कर चले गए। इससे पहले मई में उनके आवास पर कथित 45 करोड़ रुपये के खर्च पर सवालों का सामना करना पड़ा था। उस वक्त भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आरोपों का जवाब देने के बजाय बैठक छोड़कर चले गए थे।
When Arvind Kejriwal was confronted with questions on 45 crore rupees splurge on his illegal house during NDMC meeting… He had no answers and chose to flee… pic.twitter.com/fBZa59s75Q
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 11, 2023