नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 10+2 ( B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम के लिए योग्य और अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 10 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2021 से शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय नौसेना में कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, एजुकेशन ब्रांच के 5 पद और एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के 30 पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार JEE Main 2021 (B.E. / B.Tech) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें एनटीए (NTA) के द्वारा प्रकाशित जेईई मेन – 2021 ऑल इंडिया रैंक के आधार पर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद एसएसबी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। Indian Navy 10+2 Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार किसी भी बोर्ड से न्यूनतम 70% कुल अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए और अंग्रेजी (कक्षा 10 या कक्षा 12) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो एजुकेशन ब्रांच या एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2002 से 1 जनवरी 2005 के बीच में होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।