अल्मोड़ाः राजकीय शिक्षक संघ का विरोध प्रदर्शन! सरकार की नई नियमावली पर उठाए सवाल, जानें क्या है मामला

Spread the love

अल्मोड़ा। विद्यालयों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई नई नियमावली के खिलाफ राजकीय शिक्षक संघ ने जोरदार विरोध किया। शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के फैसले का विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कई शिक्षक स्कूलों में छुट्टी लेकर धरने पर शामिल हुए, जिससे कई विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हुई। धरने के दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानाचार्य नियुक्ति की जो नई नियमावली बनाई गई है, शिक्षक संघ उसका विरोध करता है। उन्होंने कहा कि हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की जाए। शिक्षक संघ ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो 9 तारीख से प्रांतीय कार्यकारिणी देहरादून में क्रमिक अनशन शुरू करेगी और 14 तारीख से अल्मोड़ा जिले के सैकड़ों शिक्षक देहरादून जाकर आंदोलन करेंगे।


Spread the love