लखनऊ। उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड पड़नी शुरू हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह ठण्ड का खासा असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले समय में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर से प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियों के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यूपी के शिक्षा विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार बताया गया कि 31 दिसंबर से छुट्टियां शुरू हो जाएगी, जो 14 जनवरी तक रहेगी। छुट्टियों का निर्देश स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से भेजा गया है और इसे लागू कराया जाएगा। हर वर्ष छुट्टियों की घोषणा 14 जनवरी तक होती है लेकिन ठंड बढ़ने पर इसे बढ़ा भी दिया जाता है। वहीं सर्दियों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार प्राइमरी स्कूलों के समयसारणी में भी बदलाव करती है। ठंड के समय यूपी में प्राइमरी स्कूल सुबह 9 बजे खुलते हैं और दोपहर 3 बजे तक चलते हैं। आमतौर पर यह समयसारणी 31 मार्च तक रहती है।