1814 – कलकत्ता (अब कोलकाता) संग्रहालय की स्थापना हुई।
1862 – शंभूनाथ पंडित कलकत्ता उच्च न्यायालय के पहले भारतीय न्यायाधीश बने।
1952 – मद्रास में भारत ने पहला टेस्ट क्रिकेट जीता।
1953 – अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन किया गया।
1992 – अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा शीत युद्ध की समाप्ति की घोषणा।