हल्द्वानी। संख्या की दृष्टि से कुमाऊं विश्विद्यालय के सबसे बड़े महाविद्यालय हल्द्वानी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर शुक्रवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
मालूम हो कि प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई व एबीवीपी से जुड़े छात्र अन्य छात्रों को साथ लेकर लंबे समय से आंदोलन पर है और इसी बीच छात्रों ने सीओ की गाड़ी का घेराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।इसके बाद छात्र और उग्र हो गए और जमकर हंगामा काटा।
छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य बी०आर०पन्त को बंधक बना लिया है और छात्रों पर लाठीचार्ज करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं,साथ ही सीटें बढाने की मांग पर अड़े हैं।प्राचार्य व कॉलेज के प्राध्यापक छात्रों को मनाने की कोशिश में लगे हैं परंतु छात्र मानने को तैयार नही हैं।