मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में खास जगह बनाई है। अपने करियर में कंगना ने कई हिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के साथ कंगना को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है।
वह अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर अपनी राय देते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं। कई बार उन्हें लोग सपोर्ट करते हैं, तो कई बार वह जमकर ट्रोल भी होती हैं। इसी बीच उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके कैप्शन को लेकर वह ट्रोल हो रही हैं।
तस्वीर के साथ लिखा ऐसा कैप्शन
कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुई नजर आ रही हैं। वहीं, उनके आस-पास में खूब सारे फूल नजर आ रहे हैं। कंगना ने अपने हाथ में भी फूल पकड़ रखा है। फोटो में कंगना के खुले कर्ली हेयर उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। इस दौरान उनका स्वैग और पोज देने का अदांज बस देखते ही बन रहा है। इस तस्वीर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘वैसे सोशल मीडिया डिजर्व तो नहीं करती मेरी ब्यूटी… लेकिन, चलो क्या याद रखोगे।’
Vaise social media deserve toh nahi karti meri beauty …. lekin … chalo kya yaad rakhoge …. 💐 pic.twitter.com/aR7AIxGtlP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 5, 2023
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं कंगना
कंगना रनोट की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘आप सुंदर हो पर मेरे जितनी सुंदर नहीं हो।‘ एक ने कंगना के कैप्शन के अंदाज में ही जवाब देते हुए लिखा, ‘वैसे आप भी मेरे लाइक और कमेंट को डिजर्व नहीं करती हैं… लेकिन क्या याद रखेंगी आप… दिया।’ वहीं, कई ने ऋतिक रोशन का नाम लेकर भी उन्हें ट्रोल किया। यही नहीं, कुछ ने उन्हें उर्वशी रौतेला का प्रो वर्जन बताया है।