मुंबई: अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली और टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी पहचान कायम करने वाली एक्ट्रेस गौहर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने जानकारी दी थी कि वो प्रेग्नेंट हैं. वहीं अब वो मां बन चुकी हैं.
गौहर खान ने 10 मई को एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने और उनके पति जैद दरबार ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने एक खूबसूरत सा नोट शेयर किया है और उस बारे में फैंस को बताया है.
गौहर खान ने लिखी बातें
गौहर खान ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा, “अस्सलामुअलैकुम हमारे खुशियों का बंडल ये एहसास कराने आ गया है कि खुशी का असली मतलब क्या होता है.” अपने इस नोट में एक्ट्रेस ने प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.
बता दें, जैद दरबार और गौहर खान ने साल 2020 में शादी रचाई थी. वहीं शादी के लगभग तीन साल बाद उनकी जिंददी में ये बड़ी खुशी आई है. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी का ऐलान बीते साल दिसंबर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था. उसके बाद से वो लगातार प्रेग्नेंसी को लेकर छाई हुई थी. वो अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बंब फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती थीं. वहीं अब फैंस को उनके बच्चे की फोटो का इंतजार है.
इन सितारों ने दी बधाई
इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करते ही गौहर खान सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गई है. फैंस तो उन्हें बधाई दे रहे हैं, साथ ही कई बड़े सितारों ने भी उन्हें मुबारकबाद दी है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर अनुष्का शर्मा और डब्बू रत्नानी ने कमेंट किया, “मुबारकबाद.” वहीं विक्रांत मेसी ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत मुबारकबाद. खुश रहिए.”
बता दें, गौहर और जैद की पहली मुलाकत एक ग्रॉसरी स्टोर में हुई थी. वो लगातार शॉप में मिलने लगे. कुछ ही दिनों बाद जैद ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और फिर दोनों की कहानी आगे बढ़ी.