मुंबई: एक समय ऐसा था जब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बात ही कुछ और होती थी. इस शो की हर तरफ तारीफ होती थी और इसकी कास्ट लोगों के दिल-ओ-दिमाग में पूरी तरह छा गई थी. लेकिन अब ये शो अच्छे कारणों से चर्चा में नहीं रहता है. शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर आरोप लगाए. अब उन्होंने शो में अपनी पेंडिंग अमाउंट का खुलासा किया है साथ ही उन्होंने अपने अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर की है.
तारक मेहता शो में मिसेज रोशन शोढ़ी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री इनदिनों खुलकर असित मोदी और उनकी टीम की पोल खोल रही हैं. उनकी शिकायत पैसों को लेकर भी है. ये शिकायत शो छोड़ने वाला लगभग हर कंटेस्टेंट करता है. अब जेनिफर ने भी असित मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के बाद शो के मेकर्स पर पेमेंट रोकने का आरोप लगाया है.
अकाउंट में एक लाख रुपये भी नहीं
एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को बातचीत के दौरान कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से उन्हें साढ़े तीन महीने की पेमेंट नहीं मिली है. ये एक बड़ी अमाउंट है और एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास अकाउंट में सिर्फ 80 हजार रुपये ही बचे हैं. उनके पास 1 लाख रुपये भी नहीं है. एक्ट्रेस भगवान पर यकीन रखती हैं और ऐसे में उनका मानना है कि भगवान आगे भी उनकी मदद करेंगे.
ये स्टार्स भी छोड़ गए शो
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़ी हुई थीं. एक्ट्रेस का ऐसे शो छोड़ना फैंस को ज्यादा रास नहीं आ रहा है. पिछले कुछ समय से तारक मेहता शो के कई सारे कंटेस्टेंट्स ने शो छोड़ दिया है. इसमें तारक मेहता का और अंजलि मेहता का रोल प्ले करने वाले शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता का नाम भी शामिल है.