बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपने डेब्यू के साथ ही लोगों के पसंदीदा बन गए थे. इन दिनों रणबीर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वैसे तो रणबीर ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन गानों पर एक्ट किया लेकिन आज भी रणबीर को सबसे ज्यादा उनकी पहली फिल्म ‘सांवरिया’ के गाने ‘जब से तेरे नैना’ में उनके टॉवल वाले सीन के लिए याद किया जाता है. इस बीच, जब नोरा फतेही को आरके का तौलिया वाला सीन दिखाया गया तब वो समझ नहीं पाईं कि ये रणबीर कपूर ही हैं. यहां तक कि नोरा ने रणबीर की फिल्म की तुलना एक ब्लू फिल्म के साथ कर दी.
रणबीर को नहीं पहचान पाईं
दरअसल, हाल ही में नोरा फतेही ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्हें ‘सांवरिया’ का ‘जब से तेरे नैना’ गाने से रणबीर कपूर का तौलिया वाले सीन की नकल करके दिखाई गई. नोरा से पूछा गया कि ये किस एक्टर की फिल्म है, तो नोरा समझने में असफल रहीं. जब रिपोर्टर नोरा को सांवरिया से रणबीर कपूर के हुक स्टेप की नकल करते हिंट देता है तब नोरा हैरानी से पूछती है, ‘ये एक आदमी है? उसने तौलिया हटा दिया? ये कौन सी ब्लू फिल्म है?’ नोरा फिल्म को पहचान नहीं पाईं हालांकि जब नोरा को ‘ये जवानी है दीवानी’ से बलम पिचकारी का हुक करके दिखाया गया तब नोरा ने तुरंत अनुमान लगा लिया कि ये रणबीर कपूर हैं.
नहीं चला था रणबीर का जादू
रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से सोनम कपूर ने भी अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म को खूब प्रमोट किया गया लेकिन फिर भी इसका जादू लोगों पर नहीं चल सका. इस फिल्म के साथ दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ भी रिलीज हुई थी. लोगों ने शाहरुख की फिल्म पर ज्यादा प्यार लुटाया. खैर, भले ही रणबीर की पहली फिल्म बॉक्सऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन फिल्म के गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए थे. जल्द ही रणबीर फिल्म ‘शमशेरा’ में वाणी कपूर और संजय दत्त के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.