शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर देखिये क्या बोल गये एसएस राजामोली।

Spread the love

‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे देखने थिएटर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं साउथ के सुपरस्टार भी ‘जवान’ देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। एसएस राजामौली भी  किंग खान की फिल्म की बंपर कमाई से आश्चर्यचकित हैं। टिकट विंडो पर ‘जवान’ की रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत के लिए राजामौली ने बॉलीवुड के बादशाह को बधाई दी है। 

जवान’ की आंधी देख तमाम दिग्गज सितारे और निर्देशक अब तक अपनी प्रतिक्रिया देते देखे जा चुके हैं। वहीं, अब इस पर ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली ने टिप्पणी की है। ‘जवान’ के जरिए इतिहास रचता देखकर राजामौली ने शाहरुख खान को बॉक्स ऑफिस का बादशाह कह दिया है। साथ ही ट्वीट कर एटली को भी बधाई देते नजर आए है। एसएस राजामौली ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यही कारण है कि शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं। एटली को बधाई, और शानदार सफलता के लिए जवान की टीम को बधाई दी।’ राजामौली के ट्वीट पर शाहरुख खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। किंग खान ने जवाब में लिखा है, ‘बहुत बहुत धन्यवाद सर। हम सभी सिनेमा के लिए आपके रचनात्मक इनपुट से सीख रहे हैं। कृपया जब भी संभव हो इसे देखें। फिर मुझे कॉल करके बताएं कि क्या मैं भी जन नायक बन सकता हूं।


Spread the love