साउथ सुपर स्टार रजनीकांत ने की अखिलेश यादव से मुलाकात।

Spread the love

अभिनेता रजनीकांत रविवार की सुबह लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से नौ साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी उसी दिन से हम दोस्त हैं।
शनिवार शाम को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत परिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिले, उन्होंने कहा कि हमारी फोन पर भी बात होती है। पांच साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं तो मेरी उनसे मुलाकात हुई।अखिलेश यादव ने भी उनसे मुलाकात पर ट्वीट कर कहा कि जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है। रजनीकांत ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रजनीकांत लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। 

Spread the love