चंपावत। समूचा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी से झुलस रहा है। हालात ये है कि तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां भी गर्मी का मौसम सितम ढा रहा है। राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं, जबकि देहरादून समेत टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलेंगी।