अल्मोड़ाः भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर आक्रोश! कांग्रेसियों ने फूंका पुतला, कार्यवाही की उठी मांग

Spread the love

अल्मोड़ा। बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयानों के खिलाफ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर बीजेपी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर विधायक तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने देश की आजादी और उसके निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनके परिवार ने देश के लिए प्राणों की आहुति दी है, ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाजी निंदनीय है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की, कि राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयानों को लेकर जिम्मेदार बीजेपी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गयी।


Spread the love