मछखाली। संकुल द्वारसों में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वारसों में सम्पन्न हो गयी। विजेता छात्र छात्रायें द्वाराहाट में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिताओं में दौड़, लम्बी कूद, सुलेख तथा नक्शा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान गोकुल सिंह राणा ने खेल प्रतियोगिता की महत्तवता पर प्रकाश डाला। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिताओं में 50 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक स्कूल द्वारसों के दीपांशु अधिकारी, बालिका वर्ग में कारखेत की कंचन, 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक स्कूल द्वारसों के दीपांशु अधिकारी, बालिका वर्ग में बबूरखोला की भावना बिष्ट, 200 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक स्कूल कारखेत के आयुष कुमार, बालिका वर्ग में कारखेत की भावना, 400 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक स्कूल कारखेत के नितिन चंद्र, बालिका वर्ग में कारखेत की भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लम्बी कूद बालक वर्ग में द्वारसों के तनोज कुमार तथा बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बबूरखोला की भावना बिष्ट प्रथम रहे। हिन्दी सुलेख में प्राथमिक विद्यालय मछलिया की योगिता काण्डपाल, अंग्रेजी सुलेख में प्राथमिक विद्यालय सिमोली की आकांक्षा बिष्ट तथा नक्शा निर्माण में बबूरखोला की भावना बिष्ट प्रथम स्थान पर रही। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संकुल समन्वय गजेंद्र सिंह कैरोला, रमेश पुजारी, दिनेश चंद्र, मुमताज खान, किरन बाला, बच्ची बिष्ट, गीता आर्या, पूजा साह, देवेंद्र परिहार, गोविंद लाल, कमला पुजारी, रेनू दरमोली, सुरेश कुमार, खुशबू वर्मा, प्रसून अग्रवाल सहित पूर्व ग्राम प्रधान गोकुल सिंह राणा तथा तमाम अभिभावक मौजूद रहे।