अल्मोड़ा। मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से गुस्साए पर्वतीय ठेकेदार संघ से जुड़ें ठेकेदारों ने अल्मोड़ा में ई-टेंडर का बहिष्कार किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ठेकेदारों ने कहा कि सरकार निविदाओं के बड़े पैकेज बनाकर बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रही है। जिससे स्थानीय छोटे ठेकेदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ठेकेदारों ने 5 करोड़ तक के काम स्थानीय ठेकेदारों को देने, नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने, रॉयल्टी की दरों को कम करने समेत सभी 19 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग की है। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती आगे भी टेंडरों का बहिष्कार किया जाएगा।