अल्मोड़ाः जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग! जिलाधिकारी से मिले लोग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Spread the love

अल्मोड़ा। आज रानीधारा संघर्ष समिति ने अल्मोड़ा के विभिन्न सिविल सोसाइटी के साथ मिलकर बंदरों, सुवर, आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेशभर में जंगली जानवरों का आतंक व्याप्त है। कहा कि बंदरों के आतंक से जहां किसानों की खेती बर्बाद हो रही है, वहीं कुत्तों के बढ़ते आतंक के चलते लोगों को इधर-उधर जानें में भी डर लगता है। कहा कि आवारा कुत्ते आए दिन स्कूली बच्चों को निशाना बना रहे हैं, जिसके चलते बच्चों में भय का माहौल व्याप्त है। जंगली सुवरों ने कुमाऊं-गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों की फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी है जो किं गांवो से पलायन का एक बड़ा कारण बन गया है। कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बंदरों और सुवरों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। संस्कृतिक-ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा में बंदरो के आतंक ने दहशत का माहौल बना हुआ है। कहा कि जल्द ही इस मुद्दे का व्यापक स्तर पर समाधान नही हुआ तो बड़े हादसे हो सकते हैं।


Spread the love